गुमला : डोभा में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत, पिता ने कहा- हुई हत्या

Digital News
2 Min Read

गुमला: बसिया थाना क्षेत्र के गुंडरडीह निवासी युगल महतो का सात वर्षीय पुत्र विशाल महतो की डोभा में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में युगल महतो ने अपने पुत्र की हत्या का आशंका जताते हुए बसिया थाना में बुधवार को एक मामला दर्ज कराया है।

युगल महतो ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे सपरिवार खाना खाने के बाद वह खेत मे गोबर खाद डालने के लिए चला गया । मेरा बेटा विशाल भी खाना खाने के बाद गांव के बच्चों के साथ खेलने चला गया।

वह खेत मे खाद डालकर वापस घर लौटे और खाना खाने के लिए विशाल को बुलाये, लेकिन वह नही आया ।

खाना खाने के बाद वह लसिया बाजार चला गया और बाजार से करीब डेढ़ बजे घर लौटा। झोला रखकर विशाल को खोजने गांव की ओर गया लेकिन वह नही मिला ।

इसके बाद बारिश होने लगी । बारिश छूटने के बाद खोजने के लिए निकला। तभी गांव के ही प्रकाश तोपनो भैस चराकर लौट रहा था ।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने बताया कि तुम्हारे पुत्र का कपड़ा गांव के बगल स्थित डोभा के पास रखा हुआ है। सूचना पाकर जब डोभा के पास गया तो देखा कि विशाल का कपड़ा डोभा के पास है।

डोभा में उतर कर पानी के अंदर विशाल को खोजने लगा। जहाँ मेरा पुत्र नग्नावस्था में पानी के अंदर मृत पड़ा हुआ था।

विशाल को मृत अवस्था मे उठा कर घर लाया और बसिया पुलिस को इसकी सूचना दी।

युगल महतो ने बताया कि उसके पुत्र विशाल महतो की हत्या कर अज्ञात लोगों ने डोभा में फेंक दिया है।

वही थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि विशाल महतो की मौत नहाने के क्रम में पानी मे डूबने से हुई है।

अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि विशाल की हत्या हुई है या उसकी डूबने से मौत हुई हैं।

Share This Article