झारखंड में विक्षिप्त महिला से गैंगरेप, Video वायरल कर बनाया मर्डर का प्लान…

Central Desk
2 Min Read

Jharkhand Rape Case: ऐसी घटनाएं समाज के सिर को शर्म से झुका देती हैं। इसी प्रकार की एक घटना झारखंड में गुमला (Gumla) के बसिया थाना (Basia Police Station) क्षेत्र के पतुरा गांव से सामने आई है।

यहां एक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म (Rape) का आरोप मोरेंग पंचायत के मुखिया विकास इंदवार के पिता रामू इंदवार पर लगा है। इलाके के कुछ युवकों ने रेप का Video बनाकर इसे वायरल कर दिया। घटना बुधवार की शाम लगभग 4.00 बजे की है।

Video वायरल होने के बाद आरोपी रामू इंदवार का मुखिया बेटा विकास इंदवार कुछ साथियों के साथ दो कार में सवार होकर विक्षिप्त महिला को साकया जंगल की ओर हत्या (Murder) के इरादे से ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने मुखिया और उसके पिता समेत दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। महिला की हालत स्थिर है।

जानकारी के मुताबिक, रामू इंदवार ने बुधवार की शाम एक विक्षिप्त महिला के साथ अपने अर्द्धनिर्मित मकान में दुष्कर्म किया। इस दौरान रामू इंदवार का पीछा कर रहे युवक ने मोबाइल से रेप का Video बनाकर वायरल कर दिया। पीड़िता बाहर की बताई जा रही है, वह अपना नाम भी नही बता पाती है।

पुलिस ने इस मामले में रामू इंदवार, विकास इंदवार, सूरज लोहरा, अशोक सिंह, अजित गोप, अशोक गोप, अरबाज खान, तमजीत खान, बेलाल खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से एक स्मार्टफोन, एक Alto कार व Xylo कार जब्त की। इस मामले में फौरन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article