Daughter Murder : गुमला (Gumla) जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बड़ा अजियातू गांव में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
यहां 35 वर्षीय फूलमनी देवी ने अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बेटी नीतू की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी।
बच्ची को कमरे में तेल लगाने गई थी मां
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे कैलाश गोप अपनी पत्नी फूलमनी के साथ रसोई में खाना बना रहे थे।
इसी दौरान कैलाश ने फूलमनी से बच्ची को तेल लगाकर गर्म कपड़े पहनाने को कहा। जिसके बाद फूलमनी बच्ची को लेकर कमरे में चली गई।
कुछ देर बाद बच्ची की चीखने की आवाज आई। जब कैलाश कमरे में पहुंचे, तो देखा कि फूलमनी ने बच्ची का गला रेत दिया था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त चाकू (बैठी) जब्त कर लिया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार फूलमनी देवी 2018 से मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और उसका इलाज चल रहा था। वह नियमित रूप से दवाइयां भी लेती थी।