Gumla News: शुक्रवार को गुमला थाना (Gumla Police Station) क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को उस गांव के युवक अमरदीप केरकेट्टा ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। शनिवार को Police ने अमरदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता का Medical Checkup करा कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
शादी से लौटने के क्रम में नाबालिग के साथ हुई घटना
बताया जाता है कि किशोरी शुक्रवार की रात पडोस में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में भाग लेने के लिए पड़ोस में गई थी। इसी क्रम में अमरदीप केरकेटटा ने उसे बहला फुसलाकर दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पीडिता ने रात में ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कांड संख्या 56/23 POCSO Act के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।