मवेशी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित ऑटो पलटी, 4 साल की मासूम की मौत

गुमला (Gumla) जिले के परसा गांव के समीप सड़क पर आए मवेशी को बचाने के क्रम में एक Auto अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 4 साल की मासूम अश्विनी लकड़ा की मौत हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Gumla Road Accident : गुमला (Gumla) जिले के परसा गांव के समीप सड़क पर आए मवेशी को बचाने के क्रम में एक Auto अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक 4 साल की मासूम अश्विनी लकड़ा की मौत हो गई।

वहीं बच्ची के पिता मनोज लकड़ा और 2 साल के मासूम भाई को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को Sadar Hospital पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अश्विनी लकड़ा को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में मृतक के पिता मनोज लकड़ा ने बताया कि वह खुद ऑटो चला रहे थे और पत्नी को लाने के लिए बच्चों के साथ Auto से परसा जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बीच रास्ते में एक जानवर दौड़ पड़ा। उसी जानवर को बचाने के क्रम में Auto अनियंत्रित होकर पलट गई।

Share This Article