कचरा साफ़ न करने पर शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, आंखों में आई गंभीर चोट

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Student Brutally Beaten : गुमला (Gumla) जिले के चैनपुर थानांतर्गत सीकरी स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र (Student) को बेरहमी से पीटा। जिससे छात्र की आंख में गंभीर चोटें आई है। छात्र का नाम अस्मित उरांव बताया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्र के कचरा साफ न करने पर शिक्षक रणविजय सिंह ने खूब पीटा।

बच्चे के दादा ने दर्ज कराई शिकायत

इधर घटना से आक्रोशित बच्चे के दादा ने इस घटना को लेकर चैनपुर थाने में शिक्षक रणविजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अस्मित ने बताया कि शिक्षक अचानक क्लास में आए और कचरा साफ करने का आदेश देते हुए पीटाई शुरू कर दी। शिक्षक ने छात्रा को बुरी तरह पीटा जिससे उसे सिर, पीठ और आंख पर गंभीर चोंटे आई हैं।

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी एन ठाकुर ने कहा कि बच्चे की आंख की स्थिति ठिक नहीं है और तुरंत स्पेशलिस्ट को दिखाना जरूरी है, नहीं तो सूजन बढ़ सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

प्रधानाध्यापक ने आरोपों को किया खारिज

वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक बिलेश्वर उरांव ने शिक्षक पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छुट्टी के समय बच्चे कचरा साफ कर रहे थे, उसी दौरान दौड़ते हुए अस्मित को चोट लगी।

शिक्षक द्वारा मारपीट की बात गलत है। इस मामले पर सीओ दिनेश गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हालचाल जाना और कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी।

Share This Article