Road Accident : गुमला (Gumla) जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत स्थित बिर्री पेट्रोल पंप के पास आज शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत (Death) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक की आपस में जोरदार में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान बिर्री गांव निवासी 35 वर्षीय अनमोल कुजूर और 30 वर्षीय पिंगल मिंज के रूप में हुई है।
वहीं घायलों में बिर्री गांव निवासी 45 वर्षीय जेम्स मिंज, भेलवतला निवासी 30 वर्षीय प्रताप केरकेट्टा और 32 वर्षीय माइकल बरवा शामिल हैं।
सभी को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डुमरी थाने के SI मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर नवाडीह पंचायत के मुखिया चेतनलाल मिंज और जूरमु पंचायत के मुखिया प्रदीप मिंज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।