प्रेम विवाह का बड़े भाई ने किया विरोध, तो छोटे ने हथियार से वार कर मार डाला

Digital Desk
1 Min Read

Murder in Gumla : मंगलवार की दोपहर 3 बजे के लगभग गुमला (Gumla) जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बेला गांव में प्रेम विवाह (Love Marriage) का विरोध करने पर छोटे भाई ईश्वर खड़िया ने बड़े भाई बुद्धेश्वर खड़िया की धारदार हथियार से वार कर मार डाला (Murder)।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई ईश्वर खड़िया फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम (Postmoetem) के लिए गुमला सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) भेज दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है। इस संबंध में मृतक बुधेश्वर खड़िया की पत्नी धनिया देवी ने गुमला थाने में देवर ईश्वर खड़िया के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

धनिया देवी ने पुलिस को बताया कि ईश्वर खड़िया ने बिना किसी को बताए अपनी पसंद से गांव की ही एक लड़की में प्रेम विवाह कर उसे घर ले आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसका विरोध उसके पति बुधेश्वर खड़िया कर रहे थे। इससे ईश्वर नाराज था। मौका मिलते ही उसने बुधेश्वर की हत्या कर दी।

Share This Article