हेमंत सोरेन से गुमला के पांच साल के बच्चे अंश लकड़ा ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शुक्रवार काे कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में गुमला (Gumla) जिला के जारी प्रखंड स्थित सिकरी पंचायत के पगुरा गांव से पहुंचे समाजसेवी शांति लकड़ा एवं उनके पांच वर्षीय पुत्र अंश लकड़ा ने मुलाकात की।

Central Desk
1 Min Read

Gumla’s Five Year Old Child Ansh Lakra met Hemant Soren.: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शुक्रवार काे कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में गुमला (Gumla) जिला के जारी प्रखंड स्थित सिकरी पंचायत के पगुरा गांव से पहुंचे समाजसेवी शांति लकड़ा एवं उनके पांच वर्षीय पुत्र अंश लकड़ा ने मुलाकात की।

मौके पर मुख्यमंत्री को अंश लकड़ा ने एक गुल्लक भेंट की।

मुख्यमंत्री को शांति लकड़ा ने अवगत कराया कि अंश लकड़ा को जैसे ही यह सूचना मिली कि मुख्यमंत्री जेल गए हैं, अंश लकड़ा ने उसी दिन से अपने Pocket खर्च के रूप में मिले पैसों से कुछ पैसे गुल्लक में जमा करना शुरू कर दिया ताकि उन पैसों से मुख्यमंत्री को जेल से रिहा कराने में मदद की जा सके।

Share This Article