Gyan Jewelers Owner was Threatened by Criminals: बुधवार को फुसरो के ज्ञान ज्वेलर्स (Gyan Jewelers) में गोलीकांड के बाद अब अपराधियों ने Whatsapp पर ज्ञान ज्वेलर्स के मालिक ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा को फिर धमकी दी है।
इससे पूरा परिवार भयभीत है और झारखंड छोड़कर जाने की बात कह रहा है। उनका कहना है कि अब झारखंड छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। कागज पर लिखकर Whatsapp Message किया गया है।
मैनेज नहीं करेगा तो फिर मारेंगे
इस बार Message में लिखा है- बच गया रे Gyan Jewelers, बचा लेगा तुमको पूरा झारखंड में हमसे कोई… मैनेज नहीं करेगा तो फिर मारेंगे। 20 लाख पहुंचा दो इसमें तुम और तेरे परिवार की भलाई है, नहीं तो ठोकेंगे, मेजर बोल रहे हैं… इसके अलावा मेजर के नाम से एक लेटर भी पोस्ट किया है।
धनबाद के वासेपुर में पुलिस की छापेमारी
वारदात के बाद गुरुवार की सुबह धनबाद के वासेपुर के आरा मोड़ में पुलिस ने छापेमारी की। इसमें धनबाद व Bokaro Police की टीम शामिल थी।
छापेमारी में पुलिस ने एक लड़की व चार युवकों को हिरासत में लिया है। इनमें दो सगे भाई हैं। सभी को पुलिस उठा कर ले गई है। संदेह है कि फुसरो में हुई गोलीबारी के मामले में Police ने इन सभी को हिरासत में लिया है। सभी को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।