Toll Tax Started at Toll Plaza: डालटनगंज-औरंगाबाद NH-139 पर हैदरनगर थाना क्षेत्र के कौवाखोह टोल प्लाजा (Kauwakoh Toll Plaza) पर Toll Tax लगना शुरू हो गया है।
बुधवार को इसका शुभारंभ किया गया। यह स्थान हरिहरगंज मुख्यालय से 4.6 किलोमीटर दूर है। टोल टैक्स लगने से अब चार पहिया वाहन से मुफ्त में चलना मुश्किल हो गया है। जेब ढीली करनी पड़ेगी।
हालांकि अभी फोरलेन हाईवे में हरिहरगंज के तेंदुआ से बिहार के पोला तक बाईपास का निर्माण होना बाकी है। Toll Plaza पर टोल की वसूली के लिए National Highway प्राधिकरण ने टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर चुकी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय की उपस्थिति में TOLL पर TAX वसूली चालू हो गयी। इस संबंध में परियोजना निदेशक श्री पांडेय ने जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना 34 किलोमीटर की है, जिसमें 29 किलोमीटर झारखंड राज्य में पड़ता है जो निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि 25 किलोमीटर यातायात करने वाली गाड़ी उपयोग पर उसी का Toll Tax लिया जा रहा है। 6.4 किलोमीटर बाईपास का निर्माण मार्च 2025 तक पूरी कर लेने की बात कही।
कहा कि Bike, Tractor, Auto तथा एम्बुलेंस को टोल टैक्स नहीं लगेगा, जबकि कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को 40 रुपये व हल्के वाणिज्य वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बस को 70 रुपये, बस या ट्रक दो धुरी तक 145, वाणिज्य वाहन तीन धुरी 155 का शुल्क भुगतान करना होगा।