Jharkhand Crime News: बिहार के हाजीपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
महुआ थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
कैसे हुई वारदात?
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले की एक लड़की को किसी महिला ने बहला-फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया।
ट्रक में मौजूद लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे ट्रक से उतारकर फरार हो गए।
मां को बताई आपबीती
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई।
इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। लड़की के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
डीएसपी सुरभ सुमन ने थाने में पीड़िता से लंबी पूछताछ की। मेडिकल जांच के लिए लड़की को सदर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच में जुट गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।