Godda Death by Thunderclap: गोड्डा जिले के महगामा (Mahagama ) के हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका (Thunderclap) की चपेट में आकर 20 वर्षीय ठेला चालक मनीष यादव की मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में अचानक बादल छाए और गर्जन के साथ तेज बारिश (Rain) होने लगी। मनीष यादव सुबह में ही अपना ठेला लेकर बाजार गया हुआ था। तेज बारिश को देखते हुए वह ठेला लेकर घर लौट रहा था।
इसी दौरान अचानक जोरदार बिजली कड़की। जिसकी चपेट में आकर मनीष बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे नरैनी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसियों के अनुसार मनीष काफी गरीब परिवार से था। वह और उसके पिता ठेला चलाकर किसी तरह मुश्किल से परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। इस दुखद घटना से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक के मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।