गुमला: गुमला जिले की कामडारा पुलिस ने बोरिंग गाड़ी से पांच लाख रुपये की चोरी होने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी किये रुपये भी बरामद कर लिया है।
कामडारा के थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि शनिवार की देर शाम से बोरिंग गाड़ी के माध्यम से कामडारा प्रिंस चौक स्थित रामप्रसाद साहु के घर पर बोरिंग का काम चल रहा था, जो देर रात लगभग 12 बजे तक चला।
बोरिंग कार्य में 13 मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच मौका का फायदा उठाते हुये बोरिंग गाड़ी के एक मजदूर उदय प्रताप सिंह ने बोरिंग गाड़ी में रखे पांच लाख से अधिक रुपये की चोरी कर रात के अंधेरे में फरार हो गया।
इसी क्रम में मैनेजर की नजर रुपये के बॉक्स पर पड़ी जो टूटा हुआ था और उसमें रखे रुपये गायब थे।
खोजबीन के दौरान एक मजदूर भी गायब पाया गया।
आधी रात तक मैनेजर गायब मजदूर की खोजबीन करता रहा, लेकिन वह नहीं मिला।
इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराने के बाद तत्काल थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
तकनीकी शाखा के सहयोग से महज एक घंटे के अंदर आरोपी उदय प्रताप सिंह को पकरा गांव के पास चोरी के रुपये सहित धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।