500 Boxes of English Liquor Seized in big Container : हजारीबाग जिला उत्पाद विभाग (Product Department) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल विभाग ने आज मंगलवार को लगभग 500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को एक बड़े कंटेनर में शराब तस्करी होने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने एक Container को जब्त किया।
जब कंटेनर की तहकीकात की गई तो उसके अंदर एक खुफिया तहखाना बना हुआ पाया गया। जिसमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया बतायी जा रही है।
इस कंटेनर के बाहर से किसी को पता ना चले इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और चिप्स के बड़े-बड़े डब्बे रखे हुए थे। विभाग ने दो कंटेनर जब्त किया है।
शराब की पेटियां बिहार ले जाने की थी तैयारी
सहायक उत्पाद आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरा शराब बिहार ले जाने की तैयारी थी। राजस्थान बाड़मेर के रहने वाले राम सुमेर राम का वाहन है। वहीं ए. अली के नाम पर भी एक वाहन है। पटना के किसी अमित सिंह को शराब पहुंचना था। इन तीन लोगों के अलावे Container से विनोद मेहता को गिरफ्तार किया गया है। चारों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।