SDO Wife Funeral : गुरुवार को हजारीबाग (Hazaribagh) के सदर SDO अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी 65% जल गई थीं। शुक्रवार की देर रात राजधानी Ranchi के देवकमल अस्पताल में उनकी मौत (Death) हो गई थी।
उसके बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर काफी बावेला हुआ था। अनिता कुमारी के भाई ने इस कांड में SDO सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कराई है।
शनिवार को आपसी बातचीत में या तय हुआ था कि रविवार को SDO के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा।
अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे SDO
SDO के गांव सिमरिया के बेलगड्डा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके नौ साल के बेटे अलौकिक किसलय उर्फ टिटू ने दी।
अंतिम संस्कार में SDO के नहीं पहुंचने पर उनके गांव वालों के साथ-साथ ससुराल वाले आक्रोशित हो उठे। नाराज ग्रामीणों ने उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है।
अंतिम यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धांजलि देने के लिए सिमरिया बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय और थाना प्रभारी मानव मयंक शामिल रहे।
उपस्थित लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
सांसद ने प्रशासनिक सुस्ती पर जताई चिंता
दूसरी ओर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने अनीता देवी की मौत पर प्रशानिक सुस्ती पर चिंता जताई। कहा कि यह घटना समस्त हजारीबाग को शर्मसार करने वाली है।
ऐसे में अधिकारियों पर जांच की कार्रवाई में तेजी लानी होगी। जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, वह खुद सदर एसडीओ हैं। ऐसे में निष्पक्ष न्याय के लिए उनका पद से हटना जरूरी है।