हजारीबाग में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना के गुड़ियों गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट में दो लोगों के घायल होने का मामला गुरुवार को सामने आया है।

मारपीट में ग्रामीण खूबलाल दास और इनका छोटा पुत्र उदय कुमार दास घायल हो गये है। दोनों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।

वही गंभीर रूप से घायल उदय को बेहतर उपचार के लिये सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया है। इस बार खूबलाल दास ने बरही थाना में आवेदन दिया है।

आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनका भाई रोहन रविदास उनकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ बराबर डायन भूत को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट करता था।

इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। इसके बाद भी रोहन रविदास खूबलाल के परिवार को प्रताड़ित करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

18 मई को रात में लगभग 10 बजे रोहन रविदास व उनकी पत्नी फुलवा देवी, रविन्द्र दास व रामेश्वर दास आदि ने फिर से उनकी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज किया। साथ ही उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई।

Share This Article