दनुआ घाटी में कोयला लोडेड ट्रक पलटा, सड़क पर 10 KM तक लगा लंबा जाम

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Road Accident : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में मंगलवार को दनुआ घाटी (Danua Valley) में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ।

कोयले से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और चोरदाहा चेकपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में बिहार जाने वाली कई छोटी और बड़ी गाड़ियां फंस गईं, जिससे यातायात बाधित रहा।

स्थानीय नागरिकों ने इस मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है। दनुआ घाटी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण इसे “मौत की घाटी” कहा जाने लगा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल, चौपारण थाना और चोरदाहा थाना की पुलिस यातायात को सामान्य बनाने में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि घाटी की खतरनाक सड़कों पर जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article