Hazaribagh News : बड़कागांव (Barkagaon) इलाके में घर के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में अपराधियों ने गुरुवार रात आग लगा दी।
बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित कंदतरी गांव (Kandatri village) में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। ट्रैक्टर के डाला में अमन साव के नाम से धमकी भरा पर्चा भी चिपका था।
पर्चा में लिखा था कि ट्रैक्टर यूनियन (Tractor Union) द्वारा हमें अनदेखा किया जा रहा है। जबतक हमें पैसा नहीं मिल जाता तब तक जान-माल की हानि होती रहेगी। इसका जिम्मेदार खुद Tractor Union होगा।
इस घटना में तीन ट्रैक्टरों के इंजन जल गए। यह टैक्टर (JH02 BE7950) अजय कुमार, चिंता देवी (JH02 BC4550) और शेखर कुमार का बताया जा रहा है।
इसके अलावा इन तीनों गाड़ियों के बगल में खड़े एक अन्य ट्रैक्टर में भी क्षति हुई है। इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी और हजारीबाग SP से संपर्क किया गया। हालांकि, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।