Hazaribagh DC gave this ‘gift’ to the Disabled: DC के साप्ताहिक जनता दरबार में शुक्रवार को समाहरणालय भवन परिसर में दस दिव्यांगजनों को DMFT मद से Battery Operated Tricycle का वितरण किया गया।
साथ ही यातायात के नियमों के पालन और सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाभुकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया। साईकिल पाकर लाभुकों ने DC को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की।
उल्लेखनीय है कि सैकड़ों की संख्या में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण फरियाद लेकर आते हैं। उन आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ संबंधित विभागों में प्रक्रियाधीन किया जाता है।
विगत कई दिनों से दिव्यांगजनों के द्वारा बैटरी चलित Tricycle की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को दिव्यांगजनों की सूची बनाने का निर्देश दिया था।