Hazaribagh DC Handed over Appointment letters to 20 clerks: निम्नवर्गीय लिपिक हजारीबाग जिला समाहरणालय (Hazaribagh District Collectorate) के पद पर नियुक्ति 20 अभ्यर्थियों को आज उपायुक्त नैंसी सहाय ने नियुक्त पत्र सौंपा।
नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरण कार्यक्रम में 20 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
नियुक्ति पत्र सौंपने के उपरांत उपायुक्त ने सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा योगदान करने को कहा। साथ ही कहा हजारीबाग (Hazaribagh) जैसे अच्छे जिले में Posting हुई है। मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें।
इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह माैजूद थे।