झारखंड

कुएं में मिला गांव के पुजारी का शव, हत्या की आशंका

Priest Dead Body Found : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत अमनारी पंचायत के शेखा गांव में कल शनिवार को कुएं से एक बुजुर्ग का Dead Body बरामद किया गया।

मृतक की पहचान गांव के पुजारी 59 वर्षीय लखन राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार लखन राम बीते 27 नवंबर से लापता थे।

इसी क्रम में शनिवार को गांव के कुछ लोगों ने गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में एक शव को तैरते देखा।

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया।

मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि लखन राम की हत्या (Murder) कर शव को कुएं में फेंका गया है। मामले में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker