इजहार अंसारी की हिरासत अवधि 18 जून तक बढ़ी

Central Desk

Izhar Ansari’s Custody Period Extended till June 18 : हजारीबाग (Hazaribagh ) के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की पेशी Video कांफ्रेंसिंग से PMLA के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सोमवार को हुई। Court ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 18 जून तक बढ़ा दी है।

इजहार अंसारी, इश्तियाक अंसारी के अलावा उसकी एक कंपनी के खिलाफ ED ने PMLA कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसपर ED की विशेष अदालत संज्ञान ले चुकी है।

बीते 16 जनवरी को ED ने हजारीबाग स्थित उसके आवास एवं फैक्ट्री पर छापा मारा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। 70 करोड रुपए के कोल लिंकेज के हेरा-फेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपी है।

निलंबित IAS पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने Izhar Ansari की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी।