हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटपा गांव दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां कोरोना महामारी ने जहां एक परिवार के तमाम खुशियां छीन ली है।
शादी के महज आठ दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की मौत हो गई है। दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी कि उसकी मांग का सिंदूर धूल गया।
क्या है मामला
बताया गया कि हुटपा गांव निवासी कृष्णा महतो के बेटे अनिल महतो की शादी बीते 28 अप्रैल 2021 को झरपो निवासी कांसी महतो की बेटी के साथ हुई थी।
विवाह के दो दिन पहले से ही दूल्हे को बुखार था, परिजनों ने लापरवाही बरती और विवाह की सारी तैयारियां पूरी होने के कारण पहले से तय दिन को धूमधाम से शादी कर दी।
जब शादी के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो कोरोना की जांच कराई गई।
इसमें पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार की रात दूल्हे ने दम तोड़ दिया।
इलाज में कोताही बरतने का आरोप
मृतक के साथ अस्पताल में रहने वाले उसके दोस्त धीरेनपुरी ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है।
डीसी, सांसद, एसडीओ, सिविल सर्जन, सदर विधायक प्रतिनिधि को फोन कर वेंटिलेटर की व्यवस्था करने की गुहार लगाई गई।
किसी ने मदद नहीं की। मरीज को भरपूर आक्सीजन भी नहीं मिली। उधर, मौत के बाद घर में मातम पसरा है।
स्वजनों का रो-रोकर हालत खराब है। सबसे खराब स्थिति नई नवेली दुल्हन की है। लोग कह रहे हैं कि जब तबीयत पहले से खराब थी, तो शादी टाल देनी चाहिए थी।