Murder in Hazaribagh : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले` के बड़कागांव थानांतर्गत चेपाकला में शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
मृतक की पहचान प्रकाश ठाकुर नामक युवक के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डाड़ीकला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और Dead Body को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
इधर हत्या की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है।