गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Policemen Death in Accident : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चौपारण इलाके में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें गश्त कर रहे पांच पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में JAP 7 बटालियन के एक पुलिसकर्मी अजय दुबे की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (SP) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ट्रक चालक गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की जांच जारी है। SP ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई, इसके पीछे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Share This Article