Hazaribagh SDO Wife Death : हजारीबाग (Hazaribagh) के सदर SDO अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी की जलकर हुई मौत (Death) के बाद पुलिस ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस रविवार को SDO आवास पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे सामान
सदर SDPO अमित आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल, कुछ खाली बोतल व अन्य सामान बरामद किए हैं। सदर SDO के स्टोर रूम की भी गहन जांच हुई।
SDO आवास में तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।
बताया जा रहा है कि एसडीओ के आवास से बरामद सामान फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।
गार्ड और स्वीपर से हुई पूछताछ
बताया जाता है कि जांच टीम ने एसडीओ आवास में तैनात पुलिसकर्मी, गार्ड और स्वीपर से भी पूछताछ की। एसडीओ और उनकी पत्नी के पारिवारिक संबंध कैसे थे।
सबके बयानों को कलमबद्ध किया गया। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि घटना एसडीओ के बैडरूम के बैक यार्ड में घटी थी।