Hazaribagh Road Accident : हजारीबाग जिले के चौपारण थानांतर्गत पांडेयबारा सेलहारा रोड (Pandeybara Selhara Road) स्थित चपरीकला के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब 4 बजे कांवरियों की Scorpio बिजली Transformer से टकरा गई।
गनीमत रही की घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई वाहन चालक समेत 10 लोग बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार सभी कांवरिये बाबाधाम व बासुकीनाथ धाम से पूजा कर डोभी, बिहार जा रहे थे। बुधवार की पहले सुबह चालक को अचानक झपकी आई जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे लगे Transformer में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद Transformer और बिजली का खंभा वाहन पर गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल कांवरिये को प्राथमिक इलाज के बाद दूसरी गाड़ी से घर भिजवा दिया गया। सभी कावंरिये डोभी बिहार के रहने वाले थे।