मेरे आवास से ED के अधिकारियों को नकदी बरामद होने की बात अफवाह, अंबा प्रसाद ने…

News Aroma Media
2 Min Read

Hazaribagh ED RAID: ED प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद गुरुवार को बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग के हुड़हुड़ु स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि उनके आवास से कुछ भी ED के अधिकारियों को बरामद नहीं हुआ है। नकदी बरामद होने की बात महज अफवाह है। अंबा ने ED की कार्रवाई पर कहा कि उनका परिवार इस वक्त मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है।

अंबा ने कहा कि विधानसभा से जो गाड़ी फाइनेंस किया गया है वही गाड़ी सिर्फ उनके नाम पर रजिस्टर्ड है। इसके अलावा कहीं भी कुछ भी उनके नाम से जमीन जायदाद नहीं है। साथ ही कहा कि ED केंद्रीय एजेंसी है।

मुंबई में है एक बहन, उसे भी किया गया प्रताड़ित

हम उन्हें जांच में हर प्रकार से सहयोग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई में उनकी एक बहन जो मुंबई में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही है और किराए के मकान में रहती है उसे भी प्रताड़ित किया गया।

साथ ही कहा कि उनका परिवार राजनीतिक परिवार से आता है। इसलिए साजिश के तहत बदनाम करने के लिए ED की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंचल अधिकारी के साथ संबंधों पर कहा कि हमारा संबंध किसी भी भ्रष्ट अधिकारी के साथ नहीं है। हम लगातार मुखर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज बनने का काम किए हैं।

इसलिए हमारा नाम किसी भ्रष्ट अधिकारी के साथ ना जोड़ा जाए। दस्तावेज बरामद होने को लेकर कहा कि ईडी हमारे आवास से जो भी अपने साथ लेकर गई है वह जनता से जुड़ी हुई फाइलें हैं।

Share This Article