Hazaribagh SDO Transfer : सोमवार को Hazaribagh जिले के सदर SDO Ashok Kumar कर सरकार ने ट्रांसफर (Transfer) कर दिया है।
इससे संबंधित नोटिफिकेशन कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उन्हें प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि SDO पर अपने ही पत्नी (Wife) अनिता कुमारी को जलाकर मारने का आरोप लगा है।
सरकारी आवास में आग से झुलस गई थीं
सदर SDO अशोक कुमार के सरकारी आवास में ही उनकी पत्नी गुरुवार को झुलस गई थीं। बोकारो में इलाज के बाद उन्हें रांची RIMS रेफर किया गया था जहां शुक्रवार की रात को उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ही अशोक कुमार के ससुराल वालों ने उन पर और उनके परिवार वालों के ऊपर षड्यंत्र कर हत्या करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद से इस मामले ने हजारीबाग में तूल पकड़ लिया है। इस बीच सरकार ने उनका तबादला कर दिया है।