स्कूटी सवार मां-बेटे को हाईवा ने कुचला, दोनों की मौत, आक्रोश में सड़क जाम करने वालों पर लाठीचार्ज

Central Desk
2 Min Read

Road Accident : हजारीबाग (Hazaribagh) में उद्यान विभाग कार्यालय के पास कल सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अपने बेटे को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से लौट रही महिला को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे (Accident) में स्कूटी पर सवार बेटे की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतकों में सिरसी छवि नगर निवासी नंदलाल साहू की पत्नी लीलावती देवी और 9 वर्षीय पुत्र अमर कुमार शामिल हैं।

मृत छात्र अमर के पिता नंदलाल साहू पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग कोडरमा में है।

इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हजारीबाग-बड़कागांव रोड जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन सभी हाईवा चालक को गिरफ्तार करने और मृतकों के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।

इसी बीच कुछ लोगों ने जाम में फंसे वाहनों पर पत्थर चलाए और तीन हाईवा के शीशे भी तोड़ डाले।

जिसके बाद लोगों को उग्र होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi Charge) कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

Share This Article