स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया टाना भगतों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी टाना भगतों को चिह्नित कर उन्हें कोरोना

संक्रमण से बचाने के लिए उनके बीच विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि “टाना भगत राज्य की धरोहर हैं।

उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। यह संतोष की बात है कि अभी तक पहली और दूसरी लहर में किसी भी टाना भगतों के संक्रमित होने की सूचना नहीं है।”

आगे उन्होंने कहा कि टाना भगत की स्वच्छ और सादी जीवन शैली के कारण शायद उन्हें संक्रमण नहीं हो पाया।  हमें चाहिए कि उनके जीवन शैली को अपनाएं।

अपने पत्र में गुप्ता ने कहा है कि उनके निवास स्थान के करीब टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उन्हें मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण से लाभान्वित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने घोषणा की थी कि टाना भगतों के लिए सरकार विशेष टीकाकरण अभियान चलाते हुए उनको टीका दिलाएगी।

Share This Article