पूर्व मुख्य सचिव के आवास पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लगाया ताला, अब वहीं…

Digital Desk
2 Min Read

Locked Up Former Chief Secretary Residence : पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) की सेवानिवृत्ति के बाद से यह आवास खाली पड़ा था।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने दो दिन पहले खाली पड़े उस आवास पर ताला लगा दिया है। बताया जाता है कि शनिवार को मंत्री के कर्मियों ने आवास की साफ-सफाई की।

आवास के बाहर मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम का बोर्ड भी लगा दिया। हालांकि, अब तक भवन निर्माण विभाग ने मंत्री को नया आवास आवंटित नहीं किया है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भवन निर्माण विभाग द्वारा मंत्रियों के लिए चिह्नित आवासों में से एक आवास पूर्व से ही आवंटित किया गया है। वर्तमान में मंत्री उसी आवास में रहते हैं।

स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नया आवास अलॉट कराने का प्रयास कर रहा हूं। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि राज्य सरकार के आवासों के आवंटन के लिए भवन निर्माण विभाग में प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों समेत अन्य पदाधिकारियों को उनकी वरीयता के मुताबिक ही आवास आवंटित करने का नियम है।

हालांकि राज्य सरकारों पर उक्त प्रावधान के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है, पर अब तक राज्य में भवन निर्माण विभाग द्वारा किसी मंत्री, विधायक या पदाधिकारी को एक से ज्यादा आवास आवंटित नहीं किया गया है।

Share This Article