Dr. Irfan Ansari did surprise inspection of SNMMCH: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने आज गुरुवार को प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और रांची से आई डॉक्टरों की टीम के साथ शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया और डॉक्टरों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
अस्पताल में कई खामियों पर मंत्री ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई कई खामियों पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान खराब बेड और घटिया चादरों की स्थिति देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई।
साथ ही उन्होंने ओपीडी और ऑर्थो वार्ड (OPD and Ortho Ward) में अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल अधीक्षक को फटकार लगाई और कहा कि सरकारी अस्पतालों की इस हालत को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. अंसारी ने कहा कि SNMMCH की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल काफी पुराना है और इसकी साफ-सफाई और इलाज की सुविधाओं को दुरुस्त करना प्राथमिकता है। मरीजों को बार-बार रेफर करने की समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया गया।
सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात
इस दौरान डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि संथाल परगना में जल्द ही एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल (Super Specialist Hospital) की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर करोड़ों की लागत आई है और इसे अगले छह महीनों में चालू कर दिया जाएगा। डॉक्टरों की कमी दूर कर अस्पताल को पूरी तरह से संचालित किया जाएगा।
धनबाद में आउटसोर्सिंग विवाद पर बोले मंत्री
वहीं आउटसोर्सिंग विवाद (Outsourcing Controversy) पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि धनबाद में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “कोयला हमारा है, जमीन हमारी है, लेकिन फायदा केंद्र सरकार उठा रही है। धनबाद को लूट का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।”
‘ऑपरेशन इरफान अंसारी’ का आगाज
मंत्री ने कहा, “खरमास समाप्त हो चुका है और अब ‘ऑपरेशन इरफान अंसारी’ शुरू हो गया है। हमारा लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर जनता को बेहतर सुविधा दी जाए।”