धनबाद: मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कामकाज किया। वे धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की कोविड जांच में लगे एमपीडब्ल्यू वर्कर्स ने अपने वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे।
इस दौरान उनके पीपीई किट पर अलग-अलग तरह के स्लोगन भी लिखे थे, जो उनकी मांगों को दर्शा रहा था और सरकार के प्रति विरोध प्रकट कर रहा था।
एमपीडब्ल्यू वर्कर्स का कहना है कि साल 2016 के पहले से ही वे काम कर रहे हैं लेकिन अब तक उनके वेतन में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई।
कर्मियों ने सातवें वेतन आयोग के तहत अपने वेतन भुगतान की मांग की है।
साथ ही समायोजन को लेकर भी सरकार से मांग रखी है। कर्मियों ने बताया कि कोविड में वे सभी जगहों पर योगदान दे रहे हैं।
कोरोना जांच से लेकर कई अन्य तरह के कार्यो से जुड़े काम फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह कर रहे हैं।
बावजूद इसके सरकार उन्हें कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा नही दे रही है।
कर्मियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द विचार करे, अन्यथा हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।