Hearing in the case of Disregard of ED Summons Against Hemant : शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ ED के दर्ज समन के अवहेलना मामले में MP-MLA की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
हेमंत सोरेन 5 वीं बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। ED ने उनके प्रोडक्शन के लिए Court में आवेदन दिया है। बता दें कि Ranchi CJM Court ने IPC की धारा 174 के तहत संज्ञान लेते हुए उपस्तिथि के लिए हेमंत सोरेन को समन जारी किया था। लेकिन, वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।
गौरतलब है कि 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को10 समन जारी किए थे। 8 वें समन पर 20 जनवरी को और 10 वें समन पर 31 जनवरी को ED के समक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित हुए थे। शेष 8 समन पर ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
इसे लेकर ED के अधिकारी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। 28 मई को CJM कोर्ट से MP-MLA कोर्ट में मामले को स्थांतरित किया गया था।