झारखंड

झारखंड हाई कोर्ट में समान काम के बदले समान वेतन के मामले में हुई सुनवाई

Hearing in the Case of Equal pay for Equal work held in Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में राज्य के जिलों में रूलर वर्क डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस में कार्यरत Computer Operator द्वारा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई शनिवार काे हुई।

हाई कोर्ट की एकल पीठ ने मामले में सचिव, रूलर वर्क डिपार्टमेंट को चार माह में प्रार्थियों के संबंध में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि यदि याचिकाकर्ता की देय राशि बनती है तो इसका भुगतान उन्हे सुनिश्चित किया जाए। कोर्ट ने दिशा-निर्देश देते हुए याचिका निष्पादित कर दी।

याचिकाकर्ता प्रेमचंद विनोद टेटे एवं अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि वह जिलों में रूलर वर्क Department में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऑफिस में संविदा पर कार्यरत है। उनकी ओर से समान काम के बदले समान वेतन देने का आग्रह करते हुए वित्त विभाग के वर्ष 2017 एवं वर्ष 2023 के नोटिफिकेशन के आधार पर मानदेय भुगतान का आग्रह किया गया था।

उनकी ओर से कहा गया था कि वे वर्ष 2005-6 से संविदा पर कार्यरत है। उन्हें प्रति माह 10,500 मिलते हैं। वर्ष 2017 के वित्त विभाग के नोटिफिकेशन के आधार पर रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट सहित अन्य विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर, यहां तक कि सचिवालय में कार्यरत रूलर वर्क डिपार्टमेंट के संविदा कर्मियों को 26,800 रुपये का भुगतान किया जा रहा है लेकिन राज्य के जिलों में रूलर वर्क डिपार्टमेंट के Executive Engineer के ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

वित्त विभाग ने वर्ष 2023 में झारखंड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय 34,400 कर दिया है इसका भी लाभ भी प्रार्थियों नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्रार्थियों को वित्त विभाग के 2017 के नोटिफिकेशन एवं 2023 के नोटिफिकेशन के आधार पर समान काम के बदले समान वेतन के तहत देय राशि का भुगतान किया जाए।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि जब रोड Construction Department सहित अन्य विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर को वित्त विभाग के Notification के तहत मानदेय का लाभ मिल रहा है तो जिलों में रूलर वर्क Department में कार्यरत इन कर्मियों को भी लाभ मिलना चाहिए।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker