Simdega MLA Abuse Cases : सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा (Bhushan Bada) से जुड़े महिला के साथ दुर्व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने से संबंधित मामले में शिकायतकर्ता रश्मि संचिता एक्का की याचिका पर गुरुवार को अभियोजन पक्ष कोर्ट में जवाब दाखिल नहीं किया जा सका।
MP-MLA की विशेष कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 जून को निर्धारित की है।
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के खिलाफ दर्ज की गई शिकायतवाद (कंप्लेन केस) में कुछ अतिरिक्त अपराधिक धाराओं को जोड़ने के लिए शिकायतकर्ता ने कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है।
शिकायतकर्ता रश्मि संचिता एक्का ने वर्ष 2018 में विधायक भूषण बाड़ा सहित पांच के खिलाफ Simdega Court में शिकायतवाद दायर किया था।
इसमें विधायक भूषण बाड़ा पर महिला रश्मि संचिता एक्का से दुर्व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था।
हालांकि भूषण बाड़ा के विधायक बनने के बाद यह मुकदमा Ranchi MP-MLA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित किया गया।
इसी मामले को लेकर भूषण तिर्की के खिलाफ महिला थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिस पर High Court ने पूर्व में सुनवाई के दौरान महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया था।