Architect Vinod in Land Scam: गुरुवार को राजधानी रांची में 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह (Architect Vinod Singh) की अग्रिम जमानत पर PMLA के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई।
ED ने जवाब दाखिल के लिए कोर्ट से समय मांगा। अब अगली सुनवाई 19 जून को होगी।
विनोद सिंह को बनाया गया है चार्जशीटेड आरोपी
इस मामले में विनोद सिंह को चार्जशीटेड आरोपी बनाया है। ED की दाखिल चार्जशीट पर PMLA की विशेष कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट से समन जारी होने बाद आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए 15 अप्रैल को विनोद सिंह ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।
बताया जाता है कि विनोद सिंह और Hemant Soren के बीच हुए व्हाट्सएप चैट में ED को कई अहम जानकारियां मिलीं हैं। इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों को ED ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।