Hearing on Anticipatory Bail of Architect Vinod Singh: PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में जमीन घोटाला मामले के आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह (Architect Vinod Singh) की अग्रिम जमानत पर शनिवार को सुनवाई हुई।
मामले में ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की। कोर्ट ने ED को समय देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 26 जुलाई निर्धारित की है।
विनोद सिंह ने अदालत में 15 अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया, जब ED से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल से हेमंत सोरेन के साथ व्हाट्सएप चैट में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में सिफारिश की लिस्ट और बड़गाई की विवादित जमीन पर बैंक्विट हॉल बनाने के संबंध में डिजाइन मिला था।
ED ने हेमंत सोरेन से जुड़े भूमि घोटाले मामले में अभियोजन शिकायत (PC) दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके बाद से विनोद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। 30 मार्च को ED के अधिकारियों ने रांची की PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत अभियोजन शिकायत (PC) दायर की थी।
इस मामले में बड़गाईं इलाके के भू- राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। मुख्यमंत्री Hemant Sorenको इस मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। यह मामला बड़गांई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन कब्जा करने से जुड़ा है।