बड़गाई के 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर 20 को होगी सुनवाई

Central Desk
1 Min Read

Hearing on Anticipatory Bail of Vinod Singh : रांची के बड़गाई के 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर PMLA Court में सोमवार को सुनवाई हुई।

PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने मामले में 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। मामले में ED की ओर से अब तक जवाब दाखिल नहीं हो सका है।

विनोद सिंह ने 15 अप्रैल को रांची PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया है जब ED से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल से हेमंत सोरेन के साथ Whatsapp Chat में अधिकारियों के Transfer Posting में सिफारिश की लिस्ट एवं बड़गाई की विवादित जमीन पर Banquet Hall बनाने के संबंध में डिजाइन मिला था।

इस मामले में बड़गाईं इलाके के भू-राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इस मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article