Hearing on Chhavi Ranjan Bail Petition : झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में आज शुक्रवार को लैंड स्कैम (Land Scam) मामले में आरोपी Ranchi के पूर्व DC और निलंबित IAS अधिकारी Chhavi Ranjan की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को छवि रंजन की याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में चार सप्ताह बाद फिर से सुनवाई होगी।
बताते चलें यह मामला रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु इलाके में सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है।
ED ने इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित फर्जी रैयत प्रदीप बागची और जमीन कारोबारी अफसर अली के नाम शामिल हैं।