टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की बेल याचिका पर हुई सुनवाई, जवाब देने के लिए…

Digital Desk

Tender Commission Scam : टेंडर घोटाला (Tender Commission) मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PS संजीव लाल (Sanjeev Laal) की जमानत याचिका (Bail Petition) पर शनिवार को PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई।

मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गई।

PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए समय देते हुए मामले में सुनवाई की अगली तिथि 29 जून निर्धारित की है।

टेंडर घोटाला मामले में ED ने कार्रवाई करते हुए 6 मई को कई इंजीनियर ठेकदार, कॉन्ट्रेक्टर और आलमगीर आलम के PS संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी (Raid) की थी

संजीव लाल के नौकर जहांगीर (Jahangir Alam) के घर से ED ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे।

जबकि संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इस मामले में ED ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है।