MP-MLA कोर्ट में गुमला विधायक भूषण तिर्की के खिलाफ आरोप गठन पर 1 जुलाई को होगी सुनवाई, जानिए मामला…

Digital Desk
1 Min Read

MLA Bhushan Tirkey Hearing : साल 2016 में मजमा लगाकर नाजायज तरीके से रोड जाम करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में बुधवार को रांची MP-MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में गुमला विधायक भूषण तिर्की (MLA Bhushan Tirkey) समेत छह आरोपियों के खिलाफ सुनवाई हुई।

उनके आरोप गठन पर विशेष अदालत अब 1 जुलाई को सुनवाई करेगी। भूषण तिर्की, फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा व रंजीत सरदार के खिलाफ आरोप गठन होना है।

विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में इस मामले में सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से अपना पक्ष रखा।

विधायक भूषण तिर्की ने इस मामले में डिस्चार्ज याचिका भी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

Share This Article