Hemant Soren Hearing in Supreme Court : मंगलवार को Supreme Court में झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अंतरिम जमानत याचिका (Interim Bail Petition) पर सुनवाई हुई।
फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। सुनवाई अधूरी रही है। इसलिए कल यानी 22 में को भी सुनवाई होगी।
बता दें कि हेमंत सोरेन बार-बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अपनी पार्टी व गठबंधन का प्रचार करने के लिए अदालत से जमानत याचिका की मांग कर रहे हैं।
हालांकि हाईकोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दी थी।
इससे पहले 17 को हुई सुनवाई के दौरान ED ने अदालत से जवाब दाखिल करने का समय मांगा था।
इसके बाद ईडी ने सर्वोच्च न्यायलय में 20 मई को अपना जवाब दाखिल कर दिया। गौरतलब है कि प्रर्वतन निदेशालय ने 31 जनवरी की रात पूर्व सीएम को जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में गिरफ्तार किया था।
17 मई को सुप्रीम कोर्ट में हुई थी सुनवाई
इससे पहले हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ उनका पक्ष रख रहे वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर उन्हें भी जमानत देने की मांग की।
इसका ED के वकील ने जोरदार विरोध किया। ED के वकील का कहना था कि हेमंत सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है।