विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर 19 जून को होगी सुनवाई

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Vinod Singh’s Anticipatory Bail : रांची में जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन कब्जा मामले में आरोपित विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर गुरुवार को PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई।

मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की गई। कोर्ट ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 19 जून निर्धारित की है।

विनोद सिंह ने रांची PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया, जब ED से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल से हेमंत सोरेन के साथ Whatsapp Chat में अधिकारियों के Transfer Posting में सिफारिश की लिस्ट एवं बड़गाई की विवादित जमीन पर Marriage Hall बनाने के संबंध में डिजाइन मिला।

ED ने हेमंत सोरेन से जुड़े भूमि घोटाले मामले में अभियोजन शिकायत (PC) दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसके बाद से विनोद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

30 मार्च को ED के अधिकारियों ने रांची की विशेष अदालत में PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत अभियोजन शिकायत (PC) दायर की थी।

इस मामले में मुख्य आरोपित के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं इलाके के भू-राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

Share This Article