पाकुड़ के इन दो गांवों में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग

Central Desk
2 Min Read

Heavy Bombing and Firing over Land Dispute; पाकुड़ जिले के नगरनबी और झीकरहट्टी देवतल्ला गांव के लोगों के बीच बुधवार को जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जमकर बमबाजी और Firing हुई।

हालांकि घटना में किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल Police पदाधिकारी दयानंद आजाद दलबल के साथ पहुंचे और इलाके में शांति व्यवस्था बहाली को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व पत्थरघट्टा गांव के निकट जमीन खरीद बिक्री को लेकर नगरनबी और देवतल्ला गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा था।

गांव में कैंप कर रही है पुलिस

बीती देर रात से विवाद उत्पन्न हुआ था और आज दिन में जमकर एक दूसरे पर बमबारी एवं फायरिंग की गयी। पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी भाग खड़े हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

SDPO ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस कैंप कर रही है। इधर पुलिस ने कई सुतली बम एवं खोखा घटनास्थल से बरामद भी किया है। इधर पुलिस ने उपद्रव मचाने वालों को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।

Share This Article