3 जून को HEC मुख्यालय का घेराव करेंगे मजदूर जन संघर्ष समिति के सदस्य…

Central Desk
1 Min Read

Siege of HEC Headquarters: HEC बचाव मजदूर जनसंघर्ष समिति (Mazdoor Jan Sangharsh Samiti) की ओर से तीन जून को HEC मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

समिति के मनोज पाठक ने शुक्रवार को बताया कि 18-19 माह का वेतन सहित अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर नया सराय, हटिया, CTO में लोगों से जनसंपर्क चलाकर प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आह्वान किया जा रहा है।

Share This Article