HEC के सप्लाई कर्मियों ने मांगों को लेकर फिर प्रदर्शन करने का किया निर्णय, 3 जून को…

Central Desk
1 Min Read

HEC Supply Workers Protest : अब दूसरी बार HEC के सप्लाइकर्मी अपनी मांगों को लेकर तीन जून को प्रदर्शन करेंगे। HEC बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति (Mazdoor Jan Sangharsh Samiti) की बैठक सोमवार को HEC मुख्यालय के समक्ष मजदूर कैंटीन में वाई त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई।

इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। पिछले सितंबर माह से सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है। प्रबंधन जब तक सप्लाई कर्मियों (Supply Personnel) के लिए ठेकेदार की नियुक्ति नहीं करता है, तब तक उन्हें प्लांटों में प्रवेश करने की अनुमति दे।

सप्लाइकर्मी HEC की रीढ़ हैं। सप्लाई कर्मियों से काम नहीं लेने के कारण HEC के प्लांट के अंदर और आवासीय परिसर में व्यवस्था दिन सप्लाई कर्मियों के लिए टेंडर कमेटी बनायी गयी प्रतिदिन खराब हो रही है।

उत्पादन शून्य हो गया है और आवासीय परिसर की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक चौपट हो गई है।

Share This Article