Helicopter Emergency Landing : शुक्रवार की रात में बारिश के कारण एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करायी गयी।
जिस जगह पर लैंडिंग करायी गयी, वह जमीन स्मार्ट सिटी (Smart City) में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Gautam Medical College and Hospital) को दी गयी है।
हेलीकॉप्टर दरभंगा (Darbhanga) से बेंगलुरु (Bengaluru) जा रहा था। इसी क्रम में रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर लैंड किया। फिर यहां से झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुआ।
लेकिन, जोरदार बारिश और विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट आधे रास्ते से ही हेलीकॉप्टर को लेकर रांची आ गये।
हेलीकॉप्टर में थी सर्वेयर टीम
काफी कोशिश के बाद भी रांची एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका। इसलिए स्मार्ट सिटी में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को दी गयी जमीन पर हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया।
हेलीकॉप्टर में सर्वेयर की टीम थी। लैंडिंग के बाद पायलट और सर्वेयर की टीम को होटल ले जाया गया।
हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी।